गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटने के पश्चात उन्हें कितनी बुलेट प्रूफ गाड़ियां मिलेंगी और इसे कौन सी एजेंसी उपलब्ध कराएगी, कई लोगों के दिलो में अब यह सवाल घूम रहा है। एसपीजी सुरक्षा वाले वीवीआईपी को बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर, मर्सिडीज बैंज, लैंड क्रूजर, टोयटा फॉरच्यूनर और टाटा सफारी जैसे बुलेटप्रूफ वाहन मिलते हैं। यह सभी बख्तरबंद गाड़ियां एसपीजी द्वारा ही उपलब्ध कराई जाती हैं। क्योकि अब गांधी परिवार यानी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को सीआरपीएफ की जेड प्लस शाखा की सुरक्षा दी जा सकती है, इसी के कारण उन्हें बख्तरबंद जैसी गाड़ियां नहीं मिल सकती है। इन्हें केवल बुलेट प्रूफ वाहन जारी कराया जाएगा।
एसपीजी सुरक्षा हटी
बताया जा रहा है कि ये वाहन एसपीजी से ही इन्हें मिल सकता है। बीते माह पहले पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटवाकर उन्हें सीआरपीएफ की जेड प्लस सुरक्षा दी जा रही थी। उन्हें एसपीजी वाली हाई क्लास बुलेट प्रूफ बीएमडब्ल्यू कार, जिसमें डॉ. सिंह यात्रा करते थे, इसके अलावा गाड़ी प्रदान कर दी गई। गांधी परिवार के तीनों सदस्यों को दो-दो बुलेट प्रूफ वाहन मिल सकते है। दिल्ली से बाहर जब वे दूसरे राज्य में जाएंगे तब उसकी सरकार उन्हें बुलेट प्रूफ गाड़ी जारी कर सकते है। बैलेस्टिक रोधी होती है एसपीजी की बख्तरबंद गाड़ी, लैंडमाइन या मशीनगन भी बेअसर- जानकारी बता दें कि जिन वीवीआईपी को एसपीजी सुरक्षा मिली होती है, वह अपनी गाड़ियों में बहुत कम चलते हैं। एक अधिकारी के मुताबिक, संबंधित सुरक्षा एजेंसी उन्हें इसकी इजाजत भी नहीं दे सकती है। इस तरह की सभी गाड़ियों को एसपीजी अपने हिसाब से तैयार करा सकती है। जैसे पीएम या पूर्व पीएम को बीएमडब्ल्यू 760 एलआई (एफ 03) हाई सुरक्षा से लैस गाड़ी जारी कराई जाती है। यह बख्तरबंद गाड़ी बैलेस्टिक रोधी होती है।
इन गाड़ियों की खासियत
लैंडमाइन ब्लास्ट या मशीन गन से फायर का भी इस पर कोई भी असर नहीं होता है । इन सभी गाड़ियों का फ्यूल टैंक केवलर शील्ड से बना होता है, जो किसी भी स्थिति में आग नहीं पकड़ सकता है। केमिकल और बायोलॉजिकल अटैक से भी ये गाड़ी पूरी तरह सुरक्षित रहती है। बीएमडब्ल्यू के बाद रेंज रोवर (एल 405) का नंबर आता है। यह भी बख्तरबंद गाड़ियों में से एक होती है। पीएम या पूर्व पीएम के परिजनों को ज्यादातर यही गाड़ी दी जाती है।