शिवसेना के सांसद संजय राउत ने गुरुवार को भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वह उन्हें डराने या धमकाने की कोशिश न करें और शिवसेना को अपना सियासी रास्ता चुनने दें। राउत ने मीडिया में कहा कि, “हम लड़ने और मरने के लिए तैयार हैं, किन्तु धमकी या जबरदस्ती की रणनीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे। संजय राउत बीते लोकसभा चुनाव से पहले बंद दरवाजों के पीछे सत्ता बंटवारे के फामूर्ले पर की गई भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की टिप्पणियों का उल्लेख कर रहे थे।

देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के अगले CM होंगे
संजय राउत ने कहा कि, मैंने सुना कि पीएम मोदी का कहना है कि देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के अगले CM होंगे। यहां तक की शिवसेना भी बार-बार दोहरा रही है कि उनका CM ही शपथ लेगा। वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि CM के पद के साथ ही सेना को 50:50 की सत्ता-साझेदारी मिलने की बात हुई थी। हालांकि, शाह और फडणवीस ने इस बात को नकार दिया है और ठाकरे को झूठा बता कर उन पर भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने का आरोप लगा दिया है।

मामला कभी भी खुलकर प्रकाश में नहीं आता
संजय राउत ने कहा कि, आपने बंद दरवाजे के पीछे लिए गए फैसलों को लेकर पीएम मोदी को सूचना क्यों नहीं दी? चुनाव नतीजे आने तक साझेदारी से इंकार करने के लिए आप अब तक चुप क्यों रहे? उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से बंद दरवाजों के पीछे लिए गए निर्णयों को आवाम के सामने लाने से मना करती है, लेकिन यदि उन्होंने अपने शब्द और वादे पूरे किए होते, तो मामला कभी भी खुलकर प्रकाश में नहीं आता।

Previous articleविद्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन के सामने झुका JNU प्रबंधन
Next articleLIVE: Press Conference by Shri Ravi Shankar Prasad at BJP Head Office, New Delhi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here