पश्चिम बंगाल में राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और ममता बनर्जी सरकार के बीच खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। गवर्नर की तरफ से अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए राज्य सरकार से हेलीकॉप्टर की मांग की गई थी। जिसकी अनुमति राज्य की ममता सरकार द्वारा नहीं दी गई। इस बात के सामने आने के बाद ममता बनर्जी के कई मंत्रियों ने गवर्नर पर हमला बोला था।

शुक्रवार शाम बर्दवान शहर में पहुंचे गवर्नर से जब पत्रकारों ने ममता बनर्जी के इन मंत्रियों के बयानों के बारे में सवाल किया तो गवर्नर जगदीप धनकड़ ने कहा कि ममता बनर्जी के अलग-अलग मंत्रियों के इस टिप्पणी पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं और मुझे उम्मीद है कि राज्य की CM ममता बनर्जी ही इन सभी के बयानों को सामूहिक तौर पर सुनकर मंथन करेंगी और उनपर नियंत्रण करेंगी।

गवर्नर ने कहा कि, आज मैंने 700 किमी की यात्रा की है और राष्ट्रीय राजमार्ग की अवस्था तो काफी अच्छी है, कहीं-कहीं प्रदेश में सड़क भी अच्छी है, किन्तु इस यात्रा के दौरान 100 किलोमीटर से अधिक का सफर कमर तोड़ देने वाली सड़क थी और इसमें मरम्मत की गुंजाइश है। गवर्नर ने आगे कहा कि मेरे लिए एक ही संविधान है और मैं उसी संविधान के मुताबिक कार्य कर रहा हूं।

Previous articleझाारखंड विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका
Next articleमहाराष्ट्र में सरकार गठन पर संशय की स्थिति बरकरार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here