मोदी सरकार ने भारत को खुले में शौच मुक्त करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान को जोर शोर से चलाया है, इसके लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय समय पर लोगों से अपील की है। पीएम मोदी ने लोगों से आग्रह किया था कि वे देश को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए अपना योगदान दे। सरकार द्वारा इसके लिए कई बड़े कदम भी उठाए गए हैं, जिसके तहत शौचालय बनवाना, लोगों को खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करना, इसके साथ ही खुले में शौच करने के चलते महिलाओं के साथ होने वाले अपराध के बारे में भी जनता को अवगत कराना शामिल है।

भारत सरकार लगातार भारत को स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास कर रही है। स्वच्छ भारत मिशन जैसे कई कार्यक्रम भी चला रही है। भारतीय नागरिकों को जागरूक करने के लिए समय समय पर भारत सरकार विभिन्न तरह की योजनाएं शुरू करती रहती है। ऐसे ही भारत सरकार ने देश के गरीब परिवारों के लिए मुफ्त शौचालय योजना भी शुरू की है। जिसके अंतर्गत गरीब परिवार के ऐसे शख्स जिनकी आर्थिक स्थिति काफी खस्ता है और वह शौचालय निर्माण नहीं करवा पा रहे हैं। उनके लिए भारत सरकार शौचालय अनुदान देखकर घर में शौचालय बनवाने में मदद दे कर रही है।

बता दें कि सर्वव्यापी स्वच्छता के कवरेज के प्रयासों को गति देने के लिए और स्वच्छता पर बल देने के लिए पीएम मोदी जी ने दिनांक 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की थी। दो उप मिशन स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और स्वच्छ‍ भारत मिशन (शहरी) के लिए मिशन समन्वयकर्त्ता पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय (MDWS) के सचिव हैं। मिशन का मकसद महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को सही रूप में श्रद्धांजलि देते हुए वर्ष 2019 तक स्वच्छ भारत की प्राप्ति करना रखा गया था, जिसमे काफी हद तक सरकार को सफलता मिली है।

Previous articleजम्मू-कश्मीर : संगठनात्मक चुनावी प्रक्रिया में जुटी भाजपा
Next articleJNU में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को विद्यार्थियों ने किया अपमानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here