राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर एक बार फिर से सस्पेंस बढ़ा दिया है। शरद पवार ने सोमवार को ऐसा बयान दिया है जिससे महाराष्ट्र में फिर से कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की संयुक्त सरकार को लेकर संशय गहरा गया है। शरद पवार ने प्रेस वालों के सवाल के जवाब में कहा कि शिवसेना और भाजपा से पूछिए की महाराष्ट्र में सरकार किस तरह बनेगी।
शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था। शरद पवार ने कहा है कि शिवसेना और भाजपा अलग हैं। एनसीपी और कांग्रेस अलग हैं। उनको उनका रास्ता तय करना है और हमें हमारी सियासत तय करनी है। इसके बाद जब प्रेस वालों ने पूछा कि शिवसेना तो कह रही है कि पवार साहब के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं, इसके जवाब में शरद पवार ने सिर्फ इतना ही कहा- अच्छा?
बता दें कि शरद पवार आज शाम को कांग्रेस कि अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुलाकात करने वाले हैं, दोनों की मुलाकात का समय शाम 5 बजे निर्धारित की गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात होगी, लेकिन बैठक से ठीक पहले शरद पवार के बयान ने बड़ा सस्पेंस पैदा कर दिया है।