दिल्ली की कई कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को CM अरविंद केजरीवाल ने आज एक बड़ी राहत दी है। उन्होंने कालोनियों में रह रहे लोगों के लिए मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना की घोषणा की है जिसके तहत अब आवाम को सीवर कनेक्शन लेने के लिए डेवल्पमेंट, कनेक्शन और रोड कटिंग चार्ज का भुगतान नहीं करना होगा।

रोड कटिंग व डेवल्पमेंट चार्ज 15 हजार रुपये
इसपर कनेक्शन, रोड कटिंग व डेवल्पमेंट चार्ज लगभग 15 हजार रुपये का व्यय आता था। CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 31 मार्च 2020 तक अर्जी देकर विभिन्न कालोनियों में रह रहे लोग इस योजना का फायदा ले सकते हैं। सोमवार को दिल्ली कैबिनेट ने इसे स्वीकृति दे दी है। CM अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यह योजना विभिन्न कालोनियों में रह रहे लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के साथ यमुना नदी को स्वच्छ करने में मील का पत्थर साबित होगा। अभी विभिन्न कालोनियों के सीवरेज का पानी नालों व अन्य जरियों यमुना में ही जाता है। इसके साथ ही यह ग्राउंड वाटर भी दूषित करता है।

मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक योजना का ऐलान
उन्होंने कहा कि नई योजना के बाद इस पर अंकुश लगेगा। सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा उन क्षेत्रों के लिए जहां सीवर लाइनें नहीं बिछाई गई हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक योजना का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। जिसके तहत कालोनी के सभी सेप्टिक टैंक को फ्री में साफ किया जाएगा।

Previous articleदिल्ली : JNU में छात्रों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां
Next articleप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की NCP की तारीफ, कही ये बात…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here