इस समय महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा-शिवसेना सरकार बनने के मामले में बात अब केंद्रीय नेताओं के पाले में पहुंच गई है। इसी के चलते महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं की पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणगोपाल और मल्लिकार्जुन खडगे के साथ कांग्रेस मुख्यालय पर बैठक चल रही है। इस बैठक में बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण और नसीम खान मौजूद हैं।

समन्वय समिति की बैठक आज दिल्ली में
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस-एनसीपी की महाराष्ट्र समन्वय समिति की बैठक आज दिल्ली में होगी। कांग्रेस-एनसीपी की बैठक के बाद शिवसेना नेता संजय राउत एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे। बता दें कि इस बीच बुधवार को महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सारी बाधाएं खत्म हो चुकी हैं, कल दोपहर तक सब कुछ साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले 5-6 दिन में सरकार बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। दिसंबर से पहले महाराष्ट्र में लोकप्रिय और मजबूत सरकार बन जाएगी।

30 साल पुराना भगवा गठबंधन टूटा
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव साथ लड़ने के बाद सीएम पद के लिए 50-50 की मांग पर में भाजपा और शिवसेना का 30 साल पुराना भगवा गठबंधन टूट गया है। शिवसेना ने राज्य ही नहीं, केंद्र सरकार से भी अपने एकमात्र मंत्री डॉ. अरविंद सावंत को इस्तीफा दिलवा दिया है।

Previous articleवेंकैया नायडू को संजय राऊत ने लिखा पत्र कहा, शिवसेना की भावनाओं को आहत किया गया है…
Next articleमहाराष्ट्र में “पवार की पावर”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here