देश की सियासत में इस तरह का उलटफेर शायद ही कभी देखने को मिला हो कि जब कुछ पार्टियां रात में सरकार बनाने के लिए राजी हुईं हो और सुबह होते ही पूरा सियासी घटनाक्रम पलट जाए। महाराष्ट्र की सियासत में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। सुबह की रोशनी के साथ ही जिस प्रकार भाजपा ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली और देवेंद्र फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री बने उसने हर किसी को चौंका दिया है।

स्वयं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी इस बात पर विशवास नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर रातोंरात यह उलटफेर कैसे हो गया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैंने जो महाराष्ट्र के बारे में पढ़ा है क्या वह सच है, मुझे लगा कि फर्जी खबर है। सच कहूं तो मुझे लगता है कि हमारी तीन पार्टियों की बैठक तीन दिनों से ज्यादा नहीं होनी चाहिए थी, यह बहुत दिन होते हैं। हमने जो समय दिया उसका लाभ उठाते हुए इस अवसर को झपट लिया गया। सिंघवी ने कहा कि पवार जी तुस्सी ग्रेट हो, यह काफी जबरदस्त है अगर सच है, अभी भी मैं आश्वस्त नहीं हूं।

हालांकि अभिषेक मनु सिंघवी ने अपने ट्वीट में यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह किस ‘पवार जी’ की बात कर रहे हैं। वह एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बात कर रहे हैं या अजीत पवार की। किन्तु उन्होंने इस ट्वीट के जरिए एनसीपी पर तंज जरूर कसा है। वहीं शरद पवार ने महाराष्ट्र में उलटफेर पर कहा कि यह मेरा निर्णय नहीं है यह निर्णय अजीत पवार का है।

Previous articleअब सिर्फ प्रधानमंत्री के लिए होगी SPG सुरक्षा…
Next articleजेएनयू छात्रों का गुस्सा बरकरार, किसी भी समझौते से किया इंकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here