अभी अभी मिली सूचना के आधार पर बिहार में ग्रुप-डी की नौकरियों के लिए पांच लाख आवेदन आए हैं, जिसके लिए इंटरव्यू जारी है। बेरोजगारी की समस्या को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। कांग्रेस ने पिछले तीन महीने से जारी इंटरव्यू की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। जंहा कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा, यह चिंताजनक है कि ग्रुप डी की 186 भर्तियों के लिए पांच लाख आवेदन आए हैं। इंटरव्यू सितंबर से ही चल रहे हैं। करीब 4 लाख 32 हजार इंटरव्यू पहले ही हो चुके हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि एक दिन में 1500 से 1600 इंटरव्यू तक किए जा रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिश्र ने कहा, एक दिन में इतने इंटरव्यू हो रहे हैं एक इंटरव्यू 10 सेकेंड के लिए भी नहीं हो रहा है। इससे पता चलता है कि प्रक्रिया में कितना भ्रष्टाचार फैला हुआ है। एमबीए, एमसीए जैसी उच्च शिक्षा प्राप्त किए हुए अभ्यर्थी भी चपरासी, माली जैसे पदों के लिए लाइन में लगा हुआ है। बेरोजगारी ही हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या है।

ऐसा माना गया है कि जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा,आज के समय में गैर पारम्परिक क्षेत्रों में रोजगार के ज्यादा मौके हैं, लेकिन पारम्परिक यानी सरकारी फील्ड का आकर्षण अधिक है। यही वजह है कि ग्रुप डी की नौकरियों के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं। युवाओं को गैर पारम्परिक (प्राइवेट) नौकरियों में भी संभावनाएं तलाशी जानी चाहिए।

Previous articleजेएनयू छात्रों का गुस्सा बरकरार, किसी भी समझौते से किया इंकार
Next articleकश्मीर के इलाकों और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी शुरू, रोहतांग दर्रा इलाके में यातायात रोका..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here