रोजाना हो रही लड़ाई की वजह से टीआरपी बटौर रहा बिग बॉस 13 के घर में जहां रोज नए-नए झगड़े देखने को मिल रहे हैं, वहीं घर के किसी कोने में प्यार भी पल रहा है। एक तरफ आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई पूरे हफ्ते चर्चा में रही, वहीं आसिम घर में ही एक लड़की के प्यार में पड़ते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को शेफाली ने उन्हें अपने प्यार का इजहार करने की भी सलाह दी।
आसिम हुए हिमांशी के करीब
बता दें कि इस समय बात हो रही हिमांशी खुराना की। आसिम धीरे-धीरे हिमांशी के करीब होते जा रहे हैं। शुक्रवार को हिमांशी भी शेफाली को बताती हैं कि वह आसिम को दोस्त की तरह पसंद करने लगी हैं। हिमांशी कहती हैं कि जब उनकी तबीयत खराब हुई थी तो आसिम ने उनका खूब ख्याल रखा था। तब वह समझ गईं कि वह अच्छा दोस्त बनाने लायक है।
हिमांशी से प्यार का इजहार
इस बाद शेफाली आसिम से कहती हैं कि वह हिमांशी से प्यार का इजहार कर दे। आसिम कहते हैं कि वह ऐसा नहीं कर सकते हैं। इसके बाद वह बात पलट देते हैं और कहते हैं कि उन्हें हिमांशी से प्यार नहीं है।
















