जनता के भारी मतों को पाकर उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने 59 संगठनात्मक जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ‘गोपाल’ ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों की पहली सूची बुधवार देर रात जारी कर दी है। इस बार भाजपा उत्तर प्रदेश ने ज्यादातर जिलाध्यक्षों के पदों पर पुराने के बजाय नए चेहरों पर भरोसा जताया है। बुधवार को जारी सूची में जातीय समीकरण साधने की कोशिश नजर आ रही है।

20 नवंबर को हुए जिलाध्यक्षों के चुनाव
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के 97 संगठनात्मक जिलों में जिलाध्यक्षों के चुनाव बीती 20 नवंबर को हुए थे। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने सभी जिलाध्यक्षों को बधाई देते हुए संगठन के काम में तत्परता से जुटने का आह्वान किया है। इसके साथ ही संगठन और सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए कहा है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि शेष जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा जल्द होगी।

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों के नाम
सहारनपुर महानगर-राकेश जैन, सहारनपुर जिला-महेंद्र सैनी, मेरठ महानगर-मुकेश सिंघल, मेरठ जिला-अनुज राठी, गौतम बुद्ध नगर-विजय भाटी, बागपत-सूरजपाल गुर्जर, हापुड़-उमेश राणा, रामपुर-अभय गुप्ता, मुरादाबाद महानगर-धर्मेंद्र मिश्रा, बिजनौर-सुभाष वाल्मीकि, संभल-ओमवीर खडग़वंशी.अलीगढ़ जिला-ऋषिपाल जाट, हाथरस-गौरव आर्य, कासगंज-केपी सिंह, अलीगढ़ जिला-ऋषिपाल जाट, हाथरस-गौरव आर्य, कासगंज-केपी सिंह, आगरा महानगर-भानु महाजन, आगरा जिला-गिरिराज कुशवाहा, मथुरा महानगर-विनोद अग्रवाल, मथुरा जिला-मधु शर्मा, फीरोजाबाद महानगर-राकेश शंखवार, फीरोजाबाद जिला-मानवेंद्र प्रताप लोधी, मैनपुरी-प्रदीप सिंह चौहान, बरेली महानगर-डॉ. कुलमोहन अरोड़ा, बरेली जिला-पवन शर्मा, शाहजहांपुर जिला-हरि प्रकाश लोधी, पीलीभीत-संजीव प्रताप सिंह, बदायूं-अशोक भारती

Previous articleकौन होगा महाराष्ट्र का अगला डिप्टी सीएम?
Next articleपाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ तवाब देगी भारतीय सेना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here