शुक्रवार को 1984 सिख दंगा मामले में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि 1984 सिख दंगा मामलों के संबंध में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) शिव नारायण ढींगरा के तहत विशेष जांच दल द्वारा एक सीलबंद कवर में प्रस्तुत रिपोर्ट पर विचार करेगी। यह मामले पूर्व में सीबीआई ने सबूतों के अभाव में बंद कर दिए थे।

सुप्रीम कोर्ट ने किया था एसआइटी का गठन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसएन ढींगरा की अगुवाई वाली SIT सुप्रीम कोर्ट में पहले ही यह रिपोर्ट सौंप चुका है। इसमें 186 मामले सबूतों और गवाहों के अभाव के चलते बंद कर दिए गए थे। सीबीआई के इस निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने एसआइटी का गठन किया था, जिसके अगुवा एसएन ढींगरा थे।

SIT ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट
बता दें कि इससे पहले 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में जस्टिस ढींगरा की अगुवाई वाली SIT ने सुप्रीम कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस दंगे से ही संबंधित 186 मामले सबूतों के अभाव की वजह से बंद कर दिए गए थे, जिसके बाद पीड़ित सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट ने बंद पड़े केस दोबारा खोलने के लिए SIT बनाई थी, जिसकी अगुवाई पूर्व जस्टिस ढींगरा कर रहे हैं। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी है। इस मामले की सुनवाई 19 नवंबर को होगी।

Previous articleगोडसे विवाद को लेकर भाजपा हाईकमान को सफाई देने पहुंची साध्वी प्रज्ञा
Next articleश्रीलंकन राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे पहुंचे राष्ट्रपति भवन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here