दिल्ली ऑटो टैक्सी यूनियन ने केंद्र व दिल्ली सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कियाDelhi Auto Taxi Union protests against wrong policies of Center and Delhi Government
संजय कुमार उपाध्याय (प्रबंधक) 2 दिसम्बर 2019 ,नई दिल्ली-दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ व दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन ने 2 दिसंबर को केंद्र एवं दिल्ली सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन किया दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ व् दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन ने आज 12:00 बजे माता सुंदरी गुरुद्वारे से दिल्ली सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन किया व् विशाल रैली निकाली
दिल्ली ऑटो व टैक्सी यूनियन ने जमकर नारेबाजी की और दिल्ली सरकार की नीतियों को गलत बताया उन्होंने दिल्ली व केंद्र सरकार से निम्नलिखित मांगे की
उन्होंने कहा टैक्सी पॉलिसी 2017 तुरंत लागू हो जो कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी है। मोटर वाहन अधिनियम 2019 को अभी लागू न किया जाए क्योंकि इसमें काफी खामियां है। काली पीली व डीएल 1आर व सभी ऐप बेस्ट टैक्सियों के भाड़े तुरंत बढ़ाए जाए व् एक समान हो एवं ऐपबेस टैक्सियों को कानून के दायरे में लाया जाए।
उन्होंने कहा एमसीडी टोल दिल्ली की टेक्सी के ऊपर ना लगे। प्रीपेड बूथ परऑटो के बड़े हुए नए किराए को लागू किया जाए। स्पीड गवर्नर टैक्सियों में ना लगे वह हटाया जाए जिसके लगने से यात्री व चालक सुरक्षा को खतरा है। बाहरी राज्यों की टैक्सी को दिल्ली में ना चलने दिया जाए दिल्ली में कमर्शियल गाड़ियों के बढ़े हुए चलान के जुर्माने पर रोक लगाई जाए।
दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ व दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम सभी अब गाड़ी चलाने में असमर्थ है अगर हमारी सभी मांगें नहीं मानी गई तो हम काले झंडे लगाकर सरकार का विरोध प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी