अपराध के बढ़ते मामले लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। ऐसे में बीते दिनों आए तेलंगाना के हैदराबाद मामले ने सभी को हैरान किया। उस मामले में महिला वेटनरी डॉक्टर की गैंगरेप के बाद जला दिया गया था। वहीं अब जगह-जगह पर आरोपियों को सरेआम मौत की सज़ा देने की मांग की जा रही है और अब इस बीच एक आरोपी के परिवारवालों ने कहा है कि ऐसा जघन्य अपराध करने वाले को तुरंत फांसी दे देनी चाहिए।
बेटे के लिए फांसी की सजा मांग कर रही मां
इसी के साथ आरोपी के घरवालों ने यह भी कहा कि, जैसे युवती को जिंदा जलाया गया ऐसे ही उसे भी जला देना चाहिए। इस मामले में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनमें से एक आरोपी सी चेन्नाकेशावुलु की मां श्यामला ने बात करते हुए कहा कि, उसे (आरोपी बेटा) भी फांसी की सजा दे दी जाए या फिर आग के हवाले कर दो, जैसा उसने महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप के बाद किया था। इसी के साथ उन्होंने कहा, मैं पीड़ित परिवार का दर्द समझ सकती हूँ क्योंकि मेरी भी एक बेटी है। उस परिवार पर क्या बीत रही होगी?
आरोपी की मां ने दिया बयान
इसी के साथ उन्होंने कहा कि, आज अगर मैं अपने बेटे का बचाव करूंगी तो पूरी जिंदगी लोग मुझसे नफरत करेंगे। इसी के साथ आरोपी की मां श्यामला ने बताया कि, चेन्नाकेशावुलु 5 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी और हमने उसकी पसंद के हिसाब से उसकी शादी कराई थी। आगे श्यामला ने कहा कि, बेटे को किडनी की बीमारी है इसलिए कुछ महीने के अंतराल पर हम उसे हॉस्पिटल ले कर जाते थे।