देश के तात्कालिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे के बीच होने वाली वार्षिक शिखर बैठक 15 से 17 दिसंबर को होगी। यह जानकारी शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दी। हालांकि बैठक स्थल का अभी ऐलान नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि गुवाहाटी इसकी मेजबानी करेगा। आबे मणिपुर के संक्षिप्त दौरे पर भी जाएंगे।

वार्षिक शिखर बैठक की मेजबानी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल वार्षिक शिखर बैठक की मेजबानी जापान ने की थी। इस दौरान दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने का फैसला लिया था। सूत्रों के मुताबिक, मोदी और आबे द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मु्द्दे पर चर्चा करेंगे। साथ ही भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को प्रगाढ़ करने के साथ ही रक्षा और व्यापार द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा होगी।

भारत और जापान के बीच बैठक
बता दें कि पिछले हफ्ते ही दोनों देशों ने विदेश और रक्षा मंत्री स्तरीय वार्ता की थी। इसमें दोनों देशों ने पाकिस्तान से संचालित आतंकी गुटों से उत्पन्न क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा पर खतरे पर चिंता जताई गई थी। इन सभी मामलों को लेकर भारत और जापान के बीच की ये बैठकर बहुत अहम होने वाली है।

Previous articleकुलभूषण जाधव मामला : भारत की पाकिस्तान से मांग, जाधव को दी जाये राजनयिक पहुंच…
Next articleजम्मू-कश्मीर नागरिकों के लिये अच्छी खबर, हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर मिल सकता है डोमीसाइल सर्टिफिकेट…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here