देश की राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में लगने की वजह से कई लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि, कई घायल लोगों को उपचार हेतु लोक नायक अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि अभी भी कई लोग आग में फंसे हो सकते हैं।
32 लोगों की मौत
फ़ायर ब्रिगेड की लगभग 15 गाड़ियां अभी घटनास्थल पर मौजूद हैं साथ ही अभी भी 10-12 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया जा सकता है। लोकनायक अस्पताल के डॉक्टर किशोर कुमार ने कहा है कि अभी तक लगभग 32 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि, हमारी टीम घायलों का उपचार कर रही है।
दमकल विभाग की टीम ने 50 से ज्यादा लोगों को बचाया
दिल्ली दमकल विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया है कि उनकी टीम ने अभी तक 50 से ज्यादा लोगों को बचाया है। फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है, दमकल विभाग और पुलिस दोनों मौके पर डटे हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिससे पता लग सके कि आग किस कारण से लगी है।