मंटुन कुमार : सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नादो पंचायत स्थित खैरा गाँव वार्ड नं-8 राम टोला में भागवत राम के दरबाजे पर वर्ल्ड विजन की ओर से बाल विवाह, बाल यौन शोषण,बाल मजदुरी,की रोकथाम के लिए नुक्कड़ नाटक दिखाकर एवं समाज में हो रहे कुरीतियों को भी नाटक के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया गया।
नाटक के माध्यम से अभिभावकों के बच्चों को स्कूल जाने के लिए बाल मजदूरी दूर करने के लिए एवं कम उम्र में बिटिया की शादी नहीं करने के लिए आदि बातों पर नाटक के माध्यम से प्रेरित किया गया। वहीं कार्यक्रम के टीम लीडर पिंटू कुमार, पवन पुरवैया, ज्योतिष राम, देव कुमार,आरती कुमारी, विकास कुमार, चंदा कुमारी, चन्दन कुमार ने बेहतरीन कार्यक्रम प्रदर्शन कर समाज के लोगों को जागरूक किया। मौके पर सुमन राम, भवेश कुमार, मन्टुन कुमार, सुरेन्द्र राम अशोक यादव, जयकृष्ण राम, कौशल यादव, मोहम्मद अब्दुल्ला, आदि लोग मौजूद थे।