दिल्ली-एनसीआर में लगातार तीसरे दिन रविवार को हवा जहरीली रही। हवा की रफ्तार धीमी होने के चलते नोएडा और गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर तो दिल्ली, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में बहुत खराब रहा। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को भी हवाओं की चाल सुस्त रहेगी। इससे हवा की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद नहीं है।

दिल्ली-एनसीआर में हवा की चाल 5 किमी प्रति घंटा
वहीं यदि हम बात करें सूत्रों कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में हवा की चाल 5 किमी प्रति घंटा के आसपास बनी हुई है। इससे दिल्ली की हवा में प्रदूषण स्थिर हो गया है। एनसीआर में सबसे खराब हवा नोएडा की रही। यहां एक्यूआई 414 रिकॉर्ड किया गया। दूसरे नंबर पर गाजियाबाद का सूचकांक 413 पर रहा। दिल्ली, ग्रेटर नोएडा व गुरुग्राम का एक्यूआई 391, 395 व 362 रहा।

हवा में कोई खास बदलाव नहीं..
एक रिपोर्ट में मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को भी हवा की चाल में कोई खास बदलाव नहीं आएगा। इससे प्रदूषण का स्तर कमोबेश स्थिर रहेगा। 10 दिसंबर को हवा की चाल में थोड़ी तेजी आएगी। इससे प्रदूषण स्तर में मामूली गिरावट आ सकती है। 11 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवा की चाल तेज होगी. इससे प्रदूषण स्तर में गिरावट आने का पूर्वानुमान सीपीसीबी लगा रहा है। वहीं ‘सफर’ ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को लंबे समय या अत्यधिक परिश्रम न करने की सलाह दी है। उसने लोगों से काम के बीच में आराम करने को कहा है। इसके साथ ही अस्थमा के बीमार लोगों को अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

Previous articleजन्मदिन विशेष : कैसा रहा सोनिया गांधी का अब तक का राजनीतिक सफर, पढ़िए पूरी खबर
Next articleपीएम मोदी जम्मू कश्मीर और लद्दाख के साथ उत्तर पूर्वी राज्यों को सबसे अधिक अहमियत देते हैं : राज्यमंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here