जम्मू प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख के साथ उत्तर पूर्वी राज्यों को सबसे अधिक अहमियत देते हैं। डॉ. जितेंद्र ने नागालैंड के कोहिमा में उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू कश्मीर के विकास को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा उठाए जा कदमों के बारे में बताया। नागालैंड में हुए विकास का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तरी पूर्व राज्यों में विकास को तेजी देने के लिए उठाए गए कदमों को अब जम्मू कश्मीर व लद्दाख में दोहराया जा रहा है।

जम्मू कश्मीर में विकास को तेजी देने वाले प्रोजेक्ट
बता दें कि वहीं वह कहते है कि विकास के क्षेत्र में नागालैंड इस समय देश के अन्य राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक मिसाल बन रहा है। डॉ. जितेंद्र ने बताया कि उड़ान योजना के दूसरे चरण में उत्तरी पूर्वी राज्यों व देश के अन्य पहाड़ी प्रदेशों को महत्व दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर में विकास को तेजी देने वाले प्रोजेक्टों के बारे में बताया।

अब नहीं रहेगा पानी का संकट
जानकारी के अनुसार जम्मू के किश्तवाड़ में अब पानी का संकट नहीं रहेगा। नईगढ़ पानी आपूर्ति योजना के तहत पांच लाख गैलन अतिरिक्त पानी की आपूर्ति होगी। हालांकि इस योजना पर काम साल 2013 में शुरू हुआ था। योजना को पूरा करने के लिए कई बार सीमा निर्धारित की गई। पिछले सप्ताह योजना के तहत पाइप में पानी भेजने का टेस्ट किया गया जो सफल रहा। पानी का टेस्ट सफल होने पर खुशी जाहिर करते हुए डीसी ने कहा कि किश्तवाड़ व साथ लगते इलाकों को 20 लाख गैलन पानी की जरूरत है। उन्हें 10 लाख गैलन पानी दिया जा रहा है। नईगढ़ प्रोजेक्ट के लागू हो जाने से पंद्रह लाख गैलन अतिरिक्त पानी मिलेगा। कुल मिला कर अब पच्चीस लाख गैलन पानी मिलेगा। राणा ने कहा कि किश्तवाड़ क्षेत्र के लोगों की पानी की समस्याओं का समाधान होने जा रहा है। इस पर 53 करोड़ का खर्च आया।

Previous articleदिल्ली-एनसीआर में हवा में घुला जहर, इन शहरों में सबसे अधिक प्रदूषण
Next articleलोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पेश, विपक्ष ने किया विरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here