जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में 25 मवेशियों की तस्करी करने का प्रयास करने को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस सम्बन्ध में जानकारी दी है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया है कि जम्मू के सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाले मुगल मार्ग पर चार वाहनों से 25 मवेशियों को गैरकानूनी रूप से ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने जाल बिछाकर ली वाहनों की तलाशी
जिस्कुइ गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी, इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर वाहनों की तलाशी लेना शुरू की, जिसमे 25 मवेशी बरामद हुए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने चारों वाहन भी जब्त कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया है ‎कि गश्ती कर रही पुलिस टीम ने इन चार वाहनों को पकड़ा है। उनमें दो वाहन थानामंडी क्षेत्र में मुगल रोड के पास खड़े थे और दो अन्य चौकी पर गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया ‎कि दो वाहनों के चालकों शायर शबीर और शबीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दो ड्राइवरों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि शायर शबीर खाबलान का निवासी है जबकि शबीर अहमद शोपिया का रहने वाला है। वहीं बाकी दो ड्राइवरों की तलाश जारी है। इस घटना के सिलसिले में चार केस दर्ज किये गये हैं। बताया गया ‎कि रविवार सुबह को मुगल मार्ग को एक तरफा आवागमन के लिए खोला गया था। पीर की गली और उसके आसपास भारी बर्फबारी के कारण वह एक महीने से भी ज्यादा समय से बंद था।

Previous articleसीएम योगी की कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी
Next articleविश्व संवाद केन्द्र ने सोशल मीडिया से जुडे लोगों की गोष्ठी का कियाआयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here