मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने अपने कर्मचारियों के लिए 10 रुपये में खाने की थाली की सुविधा शुरु की है। खाने की थाली में दो चपातियां, चावल दाल और दो सब्जियां दी जाएंगी जिसके लिए मात्र 10 रुपये लिये जाएंगे। चुनाव मैदान में उतरने से पहले 10 रुपये में भोजन उपलब्ध करवाना ये शिवसेना के मैनिफेस्टों का हिस्सा थी। इस योजना के शुरु होने पर बीएमसी मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि अब बीएमसी कैंटीन के पास ऐसा विकल्प था इसलिए हमने यहां इसे शुरु कर दिया। यह योजना जल्द ही राज्य के अन्य लोगों के लिए भी शुरु की जाएगी।

इसके अलावा दुसरी ओर ठाकरे ने कहा राज्य सरकार किसी भी समुदाय या धर्म के अधिकारों का उल्लंघन नहीं होने देगी। उन्होंने कहा जो लोग प्रदर्शन करना चाहते हैं, वे अधिकारियों को ज्ञापन दे सकते हैं और उन्हें प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से करना चाहिए। नागरिकों को डरने की जरूरत नहीं है कि इस कानून के लागू होने के बाद उन्हें देश से निकाल दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कोई भी ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए, जो राज्य पर दाग हो। बाद में संववादाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी पर ढेर सारी अशांति और गलतफहमी हैं विरोध मार्च निकाले जा रहे हैं, हिंसा हो रही है। उच्चतम न्यायालय को इस कानून की संवैधानिक वैधता पर निर्णय करना है।

Previous articleबिहार में एनआरसी नहीं होगी लागू : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
Next articleजम्मू-कश्मीर संभाग के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी, यातायात बाधित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here