भारत में काफी समय से विरोधो के बीच घिरे नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भी अब लोग सामने आ रहे हैं। राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में कल एक मार्च निकाला। एक शरणार्थी ने कहा कि हम पिछले 5-7 सालों से यहां रह रहे हैं और हमें अभी तक नागरिकता नहीं मिली है। हमें सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। यह कानून हमें बेहतर जीवन जीने में मदद करेगा। उनकी इस रैली ने लोगो के सामने बिल की सच्चाई रखने का काम किया है।

देशभर में एनआरसी लागू
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनआरसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), कांग्रेस और वामदलों ने निशाना साधा है। दिल्ली के रामलीला मैदान की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा था कि देशभर में एनआरसी लागू करने पर उनकी सरकार में कभी चर्चा ही नहीं हुई है।

एनआरसी पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर राकांपा ने जताई हैरानी
इसके अलावा एनआरसी पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर हैरानी जताते हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि जब भी कोई बड़ी नीति लाई जाती है, तो सरकार के स्तर पर उस पर चर्चा की जाती है। इस तरह की नीति बिना चर्चा के अचानक से देश के सामने नहीं पेश की जाती है। दूसरी बात यह कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि एनआरसी को देश भर में लागू किया जाएगा।

Previous articleकेंद्रीय कैबिनेट बैठक : नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर पर लगी मुहर…
Next articleझारखंड विधानसभा चुनाव : हेमंत सोरेन 27 दिसंबर को लेंगे मंत्रिमंडल पद की शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here