कुमार गौरव : तकनीकी रूप से दक्ष लोगों के लिए खुशखबरी है। सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के फाइबर टू होम सेवा से अपनी आमद बढ़ा सकते हैं। बता दें कि फिलहाल कटिहार एसएसए में करीब 200 मल्टी सर्विस ऑपरेटर, टेलीकॉम इंफ्रा प्राेवाइडर व आईटी क्षेत्र के दक्ष लोग इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं। जिसमें अररिया में 30, पूर्णिया में 70 व कटिहार में 100 ऑपरेटर इस सेवा से जुड़ चुके हैं। इस सेवा को बढ़ाने के मकसद से कटिहार एसएसए अंतर्गत कटिहार, पूर्णिया, अररिया व फारबिसगंज में कवायद तेज कर दी गई है। जीएमटीडी, कटिहार एसएसए, आरएस वर्मा ने बताया कि इस सेवा में उपभोक्ता के घर पर ऑप्टिकल फाइबर केबल के द्वारा 100 एमबीपीएस तक की तीव्र गति से ब्रॉडबैंड कनेक्शन दिया जा रहा है। बता दें कि अक्टूबर माह में इस योजना की शुरूआत हुई थी और नवंबर तक 500 ऑपरेटरों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन बीएसएनएल के पदाधिकारियों के ढुलमुल रवैये के कारण अब तक महज 200 लोगों को ही मल्टी सर्विस ऑपरेटर बनाया गया है। वहीं दिसंबर माह के अंत तक 800 ऑपरेटर को बनाए जाने का दोबारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को विशेष तवज्जो दिया जा रहा है।

ये हैं मल्टी सर्विस ऑपरेटर के लिए प्लान
वैसे तो बीएसएनएल फाइबर टू होम सेवा के प्लान 500 रूपए मासिक से शुरू होते हैं लेकिन बीएसएनएल के 777 में 50 एमबीपीएस की गति से प्रतिमाह 500 जीबी डाऊनलोड और उसके आगे 2 एमबीपीएस पर असीमित डाटा डाऊनलोड करने की सुविधा दी जा रही है। यही नहीं किसी भी नेटवर्क पर असीमित लोकल व एसटीडी कॉल भी पूरे माह फ्री है। प्लान 1277 में 100 एमबीपीएस डाऊनलोड की गति पर प्रतिमाह 750 जीबी डाटा डाऊनलोड और उसके आगे 2 एमबीपीएस पर असीमित डाटा डाऊनलोड की सुविधा दी जा रही है। इस प्रकार की उच्च गति पर उपभोक्ता इंटरनेट पर अपने सारे काम मिनटों में निपटा सकते हैं और इंटरनेट टीवी, ऑनलाइन एजुकेशन का भी फायदा उठाया जा सकता है।

एग्रीमेंट के बाद ही बन सकते हैं बीएसएनएल के पार्टनर
बीएसएनएल अपने फाइबर टू होम सेवा को घर घर तक पहुंचाने के लिए मल्टी सर्विस ऑपरेटर/टेलीकॉम इंफ्रा प्राेवाइडर/आईटी क्षेत्र के जानकार लोगों से एग्रीमेंट कर रहा है। जिसमें कोई जमा राशि नहीं ली जा रही है। इच्छुक लोग बीएसएनएल के दूरसंचार जिला प्रबंधक कार्यालय में संपर्क कर अासान तरीके से एग्रीमेंट कर सकते हैं। एग्रीमेंट के बाद मल्टी सर्विस ऑपरेटर/टेलीकॉम इंफ्रा प्राेवाइडर/आईटी पार्टनर बेहतर रेवेन्यू वाले इलाके, हाऊसिंग सोसाइटी, अपार्टमेंट में फाइबर टू होम उपकरण लगाकर कनेक्शन चालू करेंगे। साथ ही उन्हें रखरखाव का भी जिम्मा दिया जाएगा। इसके लिए बीएसएनएल अपने मल्टी सर्विस ऑपरेटर/टेलीकॉम इंफ्रा प्राेवाइडर/आईटी पार्टनर को हर माह अपने रेवेन्यू का आकर्षक शेयर भी देगा। रेवेन्यू शेयर की प्रक्रिया भी पेपरलेस बनाई गई है ताकि राशि मिलने में कोई विलंब न हो।

तीन जिलों में 200 पार्टनर जुड़ चुके हैं…
कटिहार एसएसए में अब तक 200 मल्टी सर्विस ऑपरेटर/टेलीकॉम इंफ्रा प्राेवाइडर/आईटी पार्टनर को तैयार किया गया है। जो फाइबर टू होम सेवा प्रदान कर रहे हैं। उद्यमी युवाओं के लिए यह बेहतर मौका है। जिसमें हमारे पार्टनर इस सेवा से अपनी आमद एक से दो लाख प्रतिमाह बढ़ा सकते हैं।

Previous articleकिसान दिवस : सरकारी उपेक्षा से नाराज सरहदी किसानों ने किया प्रदर्शन
Next articleपीएम मोदी 25 दिसंबर को लखनऊ दौरे पर, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here