किराड़ी के इंदिरा एंक्लेव स्थित इमारत में लगी आग में मृत किरायेदार उदयकांत चौधरी के परिवार ने साजिश का आरोप लगाया है। वहीं उदयकांत के भाई ने बीते मंगलवार को प्रेम नगर थाने में शिकायत देकर मकान मालिक की पत्नी पर आग लगाने का इलज़ाम लगाया। पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए जांच की बात कही है। उधर पुलिस ने मंगलवार को एक बार फिर इमारत में जांच पड़ताल की और वहां से कई मोबाइल फोन बरामद किए। इसमें एक फोन किरायेदार उदयकांत का है। पुलिस ने फोन जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मकान मालिक के माता-पिता के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उदयकांत चौधरी के भाई इंद्रा एंक्लेव निवासी विजय चौधरी ने थाने में शिकायत दी है। शिकायत में कहा है कि उनके भाई का मकान मालिक अमरनाथ झा से ढाई लाख रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। यह रकम अमरनाथ के भाई बैजनाथ झा ने ली थी। विजय के मुताबिक, रुपये वापस करने के लिए 1 जनवरी, 2020 का दिन तय हुआ था, लेकिन अमरनाथ की पत्नी पूजा ने धमकी दी थी कि वह पूरी रकम वापस नहीं करेंगी। अगर अमरनाथ पूरी रकम वापस करता है तो वह इमारत में रहने वाले सभी को जलाकर मार डालेगी। शिकायत में विजय ने बताया कि उदयकांत ने आग लगने के बाद उससे फोन कर मदद मांगी थी। उसने कहा था कि उसकी इमारत में आग लग गई है और किसी ने उसके दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया है, जिसकी वजह से वह बाहर नहीं निकल पा रहा है।

वहीं इस बात का अनुमान लगाया जा रह है कि किराड़ी के इंदिरा एंक्लेव स्थित इमारत में लगी आग में मृत किरायेदार उदयकांत के परिवार वालों ने कहा है कि अग्निकांड में बची दस वर्षीय सौम्या साजिश का खुलासा कर सकती है। वह अपनी चाची के साथ इस घटना में बाल-बाल बची है। आग से बचाने के बाद वह बेहोश हो गई थी और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक उदयकांत के साले कृष्णा ने आरोप लगाया कि मकान मालिक की पत्नी पूजा ने घर में आग लगाकर सभी की हत्या की है।

Previous articleबिहार : CAA और NRC के समर्थन में हजारों की संख्या में लोगों ने निकाला पैदल मार्च
Next articleदिल्ली : अब एक किलो प्लास्टिक कचरे के बदले मिलेगा लंच व डिनर, जानिए पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here