महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक किसान ने अपने परिवार को बेचने निकला है। किसान ने अपने खेत में इस बात को लेकर एक बैनर भी लगाया है। इस बैनर पर लिखा है कि ‘मेरा परिवार खरीद लो, मेरी खेती बचाओ। जानकारी के मुताबिक, वाशिम जिले के कोलगांव में रहने वाले किसान विजय शेंडगे ने तीन वर्ष से बार-बार फसल चौपट होने और कर्ज से तंग होकर यह फैसला लिया है।

किसान के पास सात एकड़ जमीन है, किन्तु फसल न होने की वजह से वह चार लाख रुपये से अधिक का कर्ज चुका नहीं पा रहा। बारिश की वजह से फसल चौपट होने के बाद किसान ने सरकारी सहायता पाने के लिए तहसीलदार से गुहार भी लगाई, किन्तु उसकी सुनवाई नहीं हो सकी। लिहाजा किसान ने अपने परिवार को बेचने का फैसला किया है।

बता दें कि महाराष्ट्र में किसान काफी परेशान हैं, कभी अतिवृष्टि से किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो जाती है, तो कभी सूखा पड़ने से फसलों को पानी ही नहीं मिल पाता। इस बार के विधानसभा चुनाव में भी किसानों का मुद्दा जोर-शोर से उछला था और शिवसेना ने राज्य के किसानों को हरसंभव सहायता देने का वादा किया है, अब देखना ये है कि ठाकरे सरकार इस मुद्दे पर क्या करती है?

Previous article27 दिसम्बर 2019
Next articleजो काम मुगल और अंग्रेज नहीं कर सके, वो कांग्रेस करना चाहती है : मंत्री गिरिराज सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here