बिहार का चर्चित राजनीतिक घराना लालू प्रसाद यादव फैमिली में फिर नया फैमिली ड्रामा हुआ है। उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय से तलाक के मामले में नया मोड़ आया है। तेज प्रताप यादव की मां राबड़ी देवी ने बहू ऐश्‍वर्या राय के समान अपने आवास से निकालकर उनके मायके भिजवा दिए हैं, लेकिन उन्‍हें लेने से पिता चंद्रिका राय ने इनकार कर दिया है।

लालू परिवार का जंगल राज
अपने बयान में लालू परिवार ने कहा है कि सामान ऐश्‍वर्या की मां पूर्णिमा राय व हेल्‍पलाइन के अनुराेध पर भेजे गए हैं। तेज प्रताप यादव ने इस संबंध में हेल्‍पलाइन का पत्र भी दिखाया लेकिन चंद्रिका राय ने इसे लालू परिवार का जंगल राजकरार देते हुए कहा है कि बिना सूचना दिए कमरे का ताला तोड़ जबरन इस तरह सामान भेजना बर्दाश्‍त से बाहर की गलत हरकत है। चंद्रिका राय ने तेज प्रताप द्वारा दिखाए जा रहे पत्र पर भी कहा कि उसमें सामान भेजे जाने की बात नहीं लिखी है।

चंद्रिका राय के आवास पर भेजा सामान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राबड़ी देवी ने अपनी बहू ऐश्‍वर्या राय के सामान अपने आवास से निकालकर उनके पिता चंद्रिका राय के आवास पर भेज दिया है। चंद्रिका राय ने इसे लेने से इनकार कर दिया है। चंद्रिका राय ने सामान को जब्‍त करने के लिए पुलिस बुला लिया है। उन्‍होंने कहा है कि वे इस घटना को लेकर एफआइआर दर्ज करने जा रहे हैं। इस बीच ऐश्‍वर्श्‍या के समान कड़ी सर्दी में चंद्रिका राय के घर के बाहर गाडि़यों में पड़े हैं। चंद्रिका राय के अनुसार बगैर सूचना कमरे का ताला तोड़ इस तरह जबरन सामान भेजना गलत है। देर रात सामान को सुरक्षाकर्मियों यह कहते हुए भेज दिया कि किसी तरह जबरन सामान देकर ही आना।

Previous articleमुंबई में CAA के समर्थन में रैली, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस लेंगे हिस्सा
Next articleओवैसी पर भाजपा का पलटवार कहा, मुसलमानों को बांटने की राजनीति करने वाले इन दलों की बातों में नहीं आना चाहिए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here