शनिवार को असम भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद इंद्रमणि बोरा का 81 साल की उम्र में गुवाहाटी के उजान बाजार इलाके में उनके निवास पर निधन हो गया। जून 2007 में राज्यसभा की सदस्यता समाप्त होने के बाद बोरा मुख्यधारा की राजनीति में सक्रिय नहीं रहे, लेकिन वे जमीनी स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार जुड़े रहे।

पूर्वोत्तर राज्य में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
बता दें कि, बोरा ने 1991 और 2007 के बीच पूर्वोत्तर राज्य में पार्टी की जड़ों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हें वर्ष 2003 में असम भाजपा अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के साथ मिलकर काम किया था।

मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने जताया शोक
इस दुखद घटना के बाद असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने नेता के निधन पर शोक व्यक्त किया। सोनोवाल ने ट्वीट करके कहा, ‘असम के पूर्व भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद इंद्रमणि बोरा की मृत्यु की खबर से काफी दुखी हूं। उनका निधन भाजपा परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी और लाल कृष्ण आडवाणी जी के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने में उनकी भूमिका अमूल्य है।

Previous articleअभिनेता विक्की कौशल की अगली फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ इस दिन होगी रिलीज
Next articleसीमापुरी हिंसा के आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here