नव वर्ष पर नये जम्मू कश्मीर को बड़ा तोहफा मिला है। पहली जनवरी 2020 से जम्मू-कश्मीर के लोगों पर पड़ रही दोहरे टैक्स की मार खत्म हो जाएगी। बुधवार से कश्मीर से कन्याकुंवारी तक एक टैक्स प्रणाली लागू हो जाएगी। राज्य के प्रवेशद्वार लखनपुर के साथ-साथ रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों समेत सभी टोल पोस्टों को हटा दिया गया है। लखनपुर, रेलवे व हवाई मार्ग से जो भी सामान आता था, उसपर टोल टैक्स लगता था, जिससे अब मुक्ति मिल गई है।

मंगलवार को इस संबंध में जम्मू-कश्मीर वित्तीय विभाग की ओर से दो अधिसूचना जारी की गई। जम्मू-कश्मीर में ढाई साल से लोग हर खरीद पर जीएसटी अदा करने के साथ कुछ चीजों को छोड़कर अन्य राज्यों से आने वाले सभी सामान पर न्यूनतम 100 रुपये प्रति क्विंटल टोल टैक्स भी दे रहे थे। वस्तुओं पर टोल टैक्स खत्म होने का सबसे अधिक फायदा निर्माण सामग्री की खरीद में होगा। सीमेंट का 50 किलो का बैग अब जम्मू-कश्मीर में करीब 50 रुपये सस्ता हो जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पूर्व बाहर से आने वाले सीमेंट पर 50 रुपये प्रति टोल लगता था, जो अब नहीं लगेगा। इसी तरह स्टील के दाम में भी 100 रुपये प्रति क्विंटल की रियायत होगी और अन्य राज्यों से आने वाले प्लाइवुड व अन्य फर्नीचर के साथ इलेक्ट्रानिक्स के सामान पर टोल टैक्स हटने से अधिक फायदा होगा। सामान पर टोल टैक्स लगने से जम्मू कश्मीर सरकार को सालाना 1500 करोड़ की आय होती थी। इसमें सबसे ज्यादा लखनपुर में सालाना 644.64 करोड़ रुपये मिलते थे। रेलवे और हवाई मार्ग समेत अन्य सभी टोल टैक्स को मिलाकर कुल कमाई 1500 करोड़ के आसपास बैठती थी अब राज्य की यह आय समाप्त हो जाएगी।

Previous articleहिमाचल के नए मुख्य सचिव बने अनिल कुमार खाची
Next articleLIVE : Union Minister Prakash Javadekar addressed a Press Conference from State Office

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here