भारत के पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पदभार संभाल लिया है। उनके पदभार संभालने के बाद से सेना की ताकत बढ़ने के आसार नजर आ रहे है। वे पदभार ग्रहण करने से पहले वह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक गए जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रावत के सीडीएस बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री ने उन्हें उत्कृष्ट अधिकारी बताया।
अपनी खास पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि जैसे ही हम नया साल और नए दशक की शुरुआत कर रहे हैं, भारत को जनरल बिपिन रावत के रूप में पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिला है। मैं उन्हें बधाई और इस जिम्मेदारी के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। वह एक उत्कृष्ट अधिकारी हैं जिन्होंने बड़े ही उत्साह के साथ भारत की सेवा की है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पहले सीडीएस अपना कार्यभार संभाला लिया है। इस मौके पर मैं उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा के लिए अपनी जान गंवाई है। मैं कारगिल में लड़े बहादुर जवानों को याद करता हूं, जिसके बाद हमारी सेना में सुधार पर कई चर्चाएं शुरू हुईं, जिसके कारण आज का ऐतिहासिक विकास हुआ है।