भारत में दिनों दिन बढ़ती जा रही ठंड कि मार से आज हर जिला और राज्य प्रभावित हुए है वहीं बिहार में सर्दी का कहर जारी है। जहां पिछले 10 सालों में यह पहला ऐसा मौका है जब 15 दिनों से लोग ठंड से परेशान हैं। वहीं पटना और गया में रिकॉर्ड सर्दी ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। गया में हल्की, जबकि सहरसा, नवादा, बेगूसराय सहित राज्य के कई हिस्सों में बूंदा-बांदी हुई। राज्य की राजधानी पटना सहित कई जगहों पर दोपहर तक बादल छाए रहे।

मौसम विभाग का कहना है कि शीतलहर के कारण पटना के जिलाधिकारी ने शहर के सभी 10वीं कक्षा तक के स्कूलों को 5 जनवरी 2020 तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है। वहीं यह आदेश निजी और सरकारी विद्यालयों पर लागू होगा। जहां इससे पहले जिलाधिकारी ने ठंड के कारण 2 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया था। वहीं अब शीतलहर और कोहरे के कारण तापमान में गिरावट आ रही है।

जहां इस बात का पता चला की जिलाधिकारी का कहना है कि आगे मौसम को देखते हुए स्कूल खोलने के संबंध में फैसला लिया जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर की रात को बिहार में पश्चिमी विक्षोभ ने प्रवेश किया है। जिससे बारिश की संभावना बनी है। जहां मौसम विभाग के अनुसार तीन-चार दिनों के बाद जब पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म हो जाएगा तो एकबार फिर पूरे प्रदेश में तापमान तेजी से गिरेगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

 

Previous articleशिवसेना ने 1994 में अब्दुल सत्तार को बताया था दाऊद का करीबी, अब उसीको बनाया कैबिनेट मंत्री…
Next articleराजस्थान में 100 से अधिक बच्चों की मौत, सोनिया गांधी ने जताई नाराजगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here