पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस (TMC) कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर अब टीएमसी (TMC) छात्र परिषद के सदस्यों को ट्रेनिंग देंगीं। सीएम ममता बनर्जी जनवरी महीने के आखिर में कॉलेज, यूनिवर्सिटी से निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं युवा संगठन के प्रतिनिधियों की क्लास लेंगीं।

2 दिन तक चलेगी क्लास
सीएम ममता की यह क्लास दो दिन तक चलेगी। सूत्रों के अनुसार, बताया जा रहा है कि इसमें CAA और NRC के विरोध पर विशेष बल दिया जाएगा। इसके साथ ही म्युनिसिपेलिटी चुनाव के पहले भी टीएमसी की अलग शाखा बनाई जाएगी। सूत्रों का कहना है कि इस शाखा को भी सीएम ममता बनर्जी ट्रेनिंग देंगी। बता दें ममता बनर्जी CAA और NRC की मुखर विरोधी रही हैं। CAA व NRC के विरोध में कई मार्च का नेतृत्व कर चुकीं ममता ने कहा है कि वह बंगाल में CAA के कार्यान्वयन की इजाजत नहीं देंगी।

ममता के विरोधी रुख को मिला पवार का समर्थन
बता दें कि हाल ही में CAA और NRC पर ममता के विरोधी रुख को एनसीपी प्रमुख शुरद पवार का समर्थन मिला है। बनर्जी को लिखे पत्र में पवार ने कहा है कि, “मैं पूरी तरह से आपकी चिंता से सहमत हूं और तमाम समान विचारधारा वाले नेताओं और दलों के साथ CAA के कार्यान्वयन और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध में एकजुटता से खड़े होने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

Previous articleपीएम नरेंद्र मोदी का कर्नाटक दौरा, सिद्धगंगा मठ म्यूजियम की रखी नींव
Next article3 जनवरी 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here