विश्व हिंदू परिषद ने नागरिक संशोधन कानून अधिनियम के पक्ष में एक गोष्ठी का किया आयोजन
नरेंद्र भंडारी (प्रबंध संपादक) 5 जनवरी 2019,नई दिल्ली-आज दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में विश्व हिंदू परिषद द्वारा नागरिक संशोधन कानून अधिनियम के पक्ष में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के अलावा पाकिस्तान, बंगलादेश, अफगानिस्तान से आए शरणार्थी भी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित हुए। आर एस एस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश जी व भारत सरकार के केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गोष्ठी को संबोधित किया।
कार्यक्रम में बोलते हुए रविशंकर प्रसाद जी ने बोला की देश का विपक्ष देश में भ्रम फैला रहा है कि नागरिक संशोधन अधिनियम किसी के विरोध में है जबकि यह केवल 3 देशों के विस्थापितों को नागरिकता देने का कानून है, वह भी वो लोग जो कि 2014 की डेडलाइन के पहले भारत में आए हैं ,उन्हीं को यह नागरिकता दी जाएगी, लेकिन पूरा विपक्ष देश में अराजकता फैला देना चाहता है।
किंतु मैं स्पष्ट रूप से कह देना चाहता हूं कि जो भी अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए हुए विस्थापित आज यहां भारत में हैं ,उनको अब कोई भी डरने की जरूरत नहीं है ,कानून बन चुका है वह अब शान से इस देश में रह सकते हैं और बोल सकते हैं कि हम भारतीय हैं।
रविशंकर प्रसाद जी ने बोला कि जिनकोविपक्ष ने बकाया है हम अभियान चलाकर पूरे देश में उन को समझाने के लिए निकलेंगे किंतु जो पहले से ही जान पूछ कर भ्रम फैला रहे हैं और देश में अराजकता का माहौल पैदा करना चाहते हैं मैं उन लोगों से भी कह देना चाहता हूं कि सरकार उनसे सख्ती से निपटेगी ၊
किसी भी हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किसी भी अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ၊
आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश जी ने बोला कि दुनिया के अनेक देशों में जब लोग सताए गए और वहां अल्पसंख्यक हो गए तो बहुत सारे मुस्लिम धर्म गुरु और ईसाई धर्म गुरू यह बोलने लगे कि अल्पसंख्यकों की रक्षा की जानी चाहिए , किंतु आज बड़ा आश्चर्य है कि जब भारत सरकार पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की मदद कर रही है, तब ना तो ईसाई ना तो मुस्लिम धर्मगुरु इन अल्पसंख्यकों के साथ खड़े हैं ,जबकि यह अल्पसंख्यक वहां अनेक प्रकार की प्रताड़ना सहन करके आए हैं ၊
इंद्रेश जी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि देश में 25 करोड़ मुसलमान है जिसने पूरे भारत में प्रदर्शन करने वाले 10% भी मुस्लिम शामिल नहीं हुए क्योंकि देश का मुसलमान यह जानता है कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस पार्टी और अनेक दलों ने उनको केवल वोट बैंक की खातिर इस्तेमाल किया है उनका अगर कोई भला कर सकता है तो वह संघ और भाजपा है इसीलिए हमारे साथ आज के कार्यक्रम में भी अनेक मुस्लिम भाई बहन सम्मिलित हुए हैं और पूरे भारत में करोड़ों की संख्या में मुस्लिम बहन भाई नागरिक संशोधन अधिनियम के पक्ष में हैं ၊
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के कार्य अध्यक्ष आलोक कुमार केंद्रीय मंत्री प्रशांत हरतालकर और अनेक संत व राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के अनेक मुस्लिम भाई, बहन शामिल हुए ၊
कार्यक्रम में पाकिस्तान विस्थापितों में पैदा हुई एक बच्ची जिसका नाम उसके माता-पिता ने नागरिकता रखा था जिसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दिल्ली की रैली में किया था उसको केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर ने अपनी तरफ से प्रेम का इजहार करने के लिए उसको गोद में लेकर खिलाया नागरिकता नाम की वह लड़की कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रही