नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टार के खिलाफ विरोध करते समय कई प्रदर्शनकारियों ने नियमों की अवेहलना की थी। जिसमें कई बड़े नेता भी शामिल थे। बता दें कि, विरोध प्रदर्शन के दौरान नियम तोड़ने पर गिरफ्तार किए गए और अब जमानत पर चल रहे भीम आर्मी मुखिया चंद्रशेखर की याचिका पर मंगलवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट अहम सुनवाई करेगी।

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में याचिका दायर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत की शर्तों में बदलाव करने की गुजारिश की है। इससे इससे पहले तीस हजारी कोर्ट ने शनिवार को सुनवाई टाल दी थी।

जमानत देने के साथ लागू की गईं शर्तें अलोकतांंत्रिक
इस मामले को लेकर इससे पहले अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामिनी लॉ ने दिल्ली पुलिस को कहा था कि वह याचिका में दिए गए चंद्रशेखर के दिल्ली के पते का सत्यापन करे। इससे पहले चंद्रशेखर में अपनी याचिका में कहा है कि वह कोई अपराधी नहीं है, ऐसे जमानत देने के साथ लागू की गईं शर्तें गलत और हर लिहाज से अलोकतांत्रिक हैं।

Previous articleजल्द ही देश में लागू होगा ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’
Next articleमुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामला : मास्‍टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर सहित 19 आरोपी दोषी करार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here