रणवीर सिंह की फ़िल्म ’83 के पहले लुक पोस्टर सीरीज़ से हर पोस्टर को दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। नवीनतम पोस्टर में दिलीप वेंगसरकर के रोल में आदीनाथ एम कोठारे नज़र आ रहे है और यह अब तक जारी किए गए सभी पोस्टर की तरह काफी जबरदस्त है। अपनी धाकड़ बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाने वाले पूर्व क्रिकेट दिग्गज दिलीप वेंगसरकर को गेंदबाज ‘कर्नल’ कहा करते थे, क्योंकि मैदान पर उनका एक अलग ही चार्म रहा करता था।

हाल ही में, 83 के निर्माताओं द्वारा सुनील गावस्कर के रोल में ताहिर राज भसीन, के. श्रीकांत के रोल में जीवा, मोहिंदर अमरनाथ के किरदार में साकिब सलीम, यशपाल शर्मा के रोल में जतिन सरना, संदीप पाटिल के किरदार में चिराग पाटिल, कीर्ति आज़ाद के रोल में दिनकर शर्मा, रोजर बिन्नी के किरदार में निशांत दहिया, मदन लाल की भूमिका में हार्डी संधू, सैयद किरमानी के किरदार में साहिल खट्टर और बलविंदर सिंह संधू के रोल में अम्मी विर्क का पहला लुक पोस्टर साझा किया गया है।

‘कर्नल’ के रूप में इन्हें संबोधित करते हुए, निर्माताओं ने ’83 से नवीनतम पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि,”Known for his extraordinary batting skills, डर से तो इन्हे बोलर्स कर्नल बुलाते है.।Presenting the next devil, #DilipVengsarkar! #ThisIs83”।

Previous articleदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का मास्टरस्ट्रोक
Next articleरॉयल रंबल 2020 : रोमन के इन तीन रिकॉर्ड्स को तोड़ना मुश्किल..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here