भाजपा नेता और दिल्ली की मॉडल टाउन विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी कपिल मिश्रा को उनके हालिया आपत्तिजनक ट्वीट्स के लिए निर्वाचन आयोग ने नोटिस भेजा है। इस नोटिस में मिश्रा से पूछा गया है कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए। मिश्रा को रिटर्निंग अधिकारी से जिन ट्वीट्स के लिए नोटिस दिया गया है, उनमें से एक ट्वीट में मिश्रा ने लिखा था कि, 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।

मिश्रा ने ये ट्वीट ऐसे वक़्त में किए, जब दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। नोटिस मिलने के बाद कपिल मिश्रा ने 24 जनवरी को कहा है कि, मुझे गत रात निर्वाचन आयोग से एक नोटिस मिला। मैं आज अपना जवाब दूंगा। मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ अनुचित कहा है। इस देश में सत्य बोलना कोई अपराध नहीं है। मैंने सच बोला था। मैं अपने बयान पर कायम हूं।

कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी (आप) का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की थी। वह दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री पद पर भी रह चुके हैं। हाल ही में आप ने मुख्य चुनाव अधिकारी से शिकायत की थी कि कपिल मिश्रा के नामांकन पत्र को रिटर्निंग अधिकारी की तरफ से गलत तरीके से स्वीकार किया गया। आप ने निर्वाचन अधिकारी से मिश्रा की उम्मीदवारी रद्द करने का आग्रह किया था।

Previous articleसीएम नीतिश कुमार और महासचिव के बीच तकरार, एक दूसरे के खिलाफ दे रहे बयान
Next articleजेपी नड्डा की राहुल गांधी को खुली चुनौती कहा, CAA के बारे में 10 लाइन भी नहीं बोल सकते गांधी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here