सीएम रघुवर दास को हराकर सुर्खियां बटोरने वाले पूर्व मंत्री सरयू राय एक बार फिर चर्चा में है। उन्होने विधानसभा चुनाव में सीएम को परास्त किया है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के विंध्याचल में सरयू राय और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की मुलाकात की राजनीतिक गलियारे में खूब चर्चा है। कहा जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच घंटों राष्ट्रीय मसले पर चर्चा हुई। सरयू राय ने भी इस मुलाकात की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस मुलाकात का राजनीतिक मायने निकालने का कोई तुक नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विंध्याचल के ब्रह्मवेता देवरहा हंस बाबा के गो-सेवा आश्रम में मा० सरसंघचालक मोहन भागवत जी से भेंट हुई,स्नेहपूर्ण वार्ता में पुरानी यादें ताज़ा हुईं, अच्छा लगा। आश्रम में आप सुबह 5 से दोपहर 3.30 बजे तक रहे। पूजा-अर्चना की। बाबा ने सबको साथ लेकर भारत को श्रेष्ठ बनाने का आशीष दिया।
इसके अलावा यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा में वे वापस लौट सकते है, उन्होंने कहा कि इसकी शून्य संभावनाएं हैं. सरयू राय ने स्वयं मंगलवार की देर शाम इस बाबत ट्वीट भी किया। उन्होंने जिक्र किया है कि विंध्याचल के ब्रह्मवेता देवराहा हंस बाबा के गोसेवा आश्रम में माननीय सरसंघचालक जी से भेंट हुई। स्नेहपूर्ण वार्ता से पुरानी यादें ताजा हो गईं, अच्छा लगा। आश्रम में आप सुबह पांच बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक रहे, पूर्जा-अर्चना की। बाबा ने सबको साथ लेकर भारत का श्रेष्ठ बनाने का आशीष दिया है।