आज से संसद के बजट सत्र का प्रथम चरण शुरू हो रहा है। आज यानी शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों की साझा बैठक को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे। बजट सत्र का प्रथम चरण 11 फरवरी तक जारी रहेगा। इसके बाद एक अंतराल के बाद इसका दूसरा हिस्सा 2 मार्च से आरंभ होकर 3 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस ने संसद भवन में गांधी मूर्ति के सामने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कर रही हैं। इसमें राहुल गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद भी शामिल हुए। इसके साथ ही, आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। आज से आरंभ हो रहे संसद के बजट के पहले सत्र में कई मुद्दों पर घमासान होने की संभावना है। विपक्ष के तेवर देखने से लग रहा है कि CAA, NRC और महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।
बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद भवन पहुंच चुके हैं। संसद भवन पहुंचते ही राष्ट्रपति कोविंद का पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आदि ने स्वागत किया। कुछ देर में राष्ट्रपति दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। इसके बाद विधिवत रूप से संसद सत्र शुरू हो जाएगा। वहीँ कांग्रेस ने ऐलान किया है कि उनके सदस्य सदन में काली पट्टी बांधकर बैठेंगे और CAA एवं NRC का विरोध करेंगे।