बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं आरंभ हो गई है। Bihar Inter Exam 2020 परीक्षा में किसी भी प्रकर के कदाचार और फर्जीवाड़ा न हो सके, इसे लेकर बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने एक नया प्रयोग किया है। इसके तहत इस साल सभी उत्तरपुस्तिका (ANSWER SHEET) और OMR शीट पर परीक्षार्थियों की तस्वीर चस्पा होगी।

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज यानी दो फरवरी से पूरे राज्य में शुरू हो रही है। बारहवीं की इस परीक्षा में इस साल 12.05 लाख छात्र और छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। बिहार राज्य परीक्षा समिति के चेयरमैन आनंद किशोर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि हर साल की तरह इस वर्ष भी परीक्षा केंद्रों में छात्र और छात्राओं को जूते और मोजे पहनकर परीक्षा देना वर्जित है।

बिहार में बीते कई सालों से परीक्षा के दौरान नकल की घटनाएं सामने आती रही हैं जिसको देखते हुए पिछले कुछ वर्षों से बिहार राज्य परीक्षा समिति ने छात्र और छात्राओं के जूते और मोजे पहनकर परीक्षा देने पर पाबन्दी लगाई हुई है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को किसी भी किस्म का इलेक्ट्रॉनिक सामान साथ ले जाने पर भी पाबन्दी लगाई गई है। आनंद किशोर ने बताया है कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों की गहन जांच की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके पास कदाचार करने का कोई भी सामान ना हो।

Previous articleमहाराष्ट्र में डंपर और कार की भिड़ंत, 10 लोगों की मौत, 32 जख्मी
Next articleभाजपा आतंकवाद के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति पर काम कर रही है : सीएम योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here