शाहीन बाग में अपनी मां के साथ तक़रीबन हर दिन विरोध प्रदर्शन में आने वाले 4 महीने के मोहम्मद जहान की ठंड के कारण मौत हो गई है। रातभर भीषण ठंड में अपनी मां के साथ प्रदर्शन में उपस्थित रहने के चलते मोहम्‍मद जहान की अत्‍याधिक ठंड लगने और सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से पिछले हफ्ते मृत्‍यु हो गई। हालांकि अब भी उसकी मां विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रही है, क्‍योंकि उनका कहना है कि “यह मेरे बच्चों के भविष्य के लिए” है।

मोहम्‍मद जहान को उसकी मां तक़रीबन रोज़ाना शाहीन बाग प्रदर्शन में लेकर जाती थी। यहां प्रदर्शनकारी जहान को गोद में लेते थे, उसके गाल पर तिरंगा झंड भी बनाते थे। इस बच्‍चे के माता-पिता मोहम्मद आरिफ और नाजिया बाटला हाउस क्षेत्र में प्लास्टिक की चादरों और कपड़ों से ढकी एक छोटी सी झोपड़ी में रहते हैं। उनके दो और बच्चे भी हैं- एक 5 साल की बेटी और एक साल का बेटा। यह दंपती मूलरूप से यूपी के बरेली का निवासी है। आरिफ एक कढ़ाई कर्मचारी है और एक ई-रिक्शा भी चलाता है। वहीं उसकी पत्नी कढ़ाई के काम में उसकी सहायता करती हैं।

मो. जहान के पिता ने कहा है कि “मैं अपने कढ़ाई के काम के अलावा बैटरी रिक्शा चलाने के बाद भी पिछले महीने में पर्याप्त कमाई नहीं कर सका। अब हमारे बच्चे के इंतकाल की वजह से हम सब कुछ खो चुके हैं। उसने मो। जहान की एक तस्‍वीर दिखाते हुए जिसमें उसने ऊनी कैप पहनी है और उस पर लिखा है आई लव माई इंडिया।

Previous articleगोमती नदी के किनारे आतंकवादियों ने डाला डेरा, नौसेना ने इस खूंखार कमांडो को दी जिम्मेदारी
Next articleजम्मू में छाया घना कोहरा, जनजीवन से लेकर विमान सेवाएं तक प्रभावित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here