भारत की संसद से पास होने बाद नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक पंजी. (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन जारी है। इसी बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के जवाब में लिखित में उत्तर दिया कि देशभर में अभी तक एनआरसी लागू करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री राय ने बताया, ‘राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नागरिकों के लिए एनआरसी तैयार करने के लिए अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। नित्यानंद राय ने सदन में चंदन सिंह और नमा नागेश्वर राव के सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। सदस्यों ने सवाल किया था कि क्या सरकार की पूरे देश में एनआरसी लाने की कोई योजना है?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देशभर में जहां नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीाय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लेकर सरकार का विरोध हो रहा है। वहीं सरकार ने इसे लेकर आज संसद भवन में लिखित में जवाब दिया है। सरकार का कहना है कि उसने इसे लागू करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया है।

बता दे कि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सदन में चंदन सिंह और नमा नागेश्वर राव के प्रश्नों के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। राय ने कहा, ‘अभी तक एनआरसी को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सदस्यों ने सवाल किया था कि क्या सरकार की पूरे देश में एनआरसी लाने की कोई योजना है?सरकार ने बेशक लोकसभा में एनआरसी पर लिखित में जवाब दिया है लेकिन विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में एनआरसी और सीएए के खिलाफ नारे लगाए।

Previous articleहिमाचल कांग्रेस विधायक की केंद्रीय नेताओं से मुलाकात, जानिए पूरी खबर
Next articleआजमगढ़ में धरने पर बैठीं महिलाएं, पुलिस पर किया पथराव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here