एक बार फिर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज एक्‍शन मोड़ में नजर आ रहे है। विज ने महम के निर्दलीय विधायक की पहल पर नगर निगमों के घोटालेबाजों को बेनकाब करने का कदम उठाया है। विज ने इसके लिए विशेष जांच टीम (SIT) गठित कर दी है। इस एसआइटी की चपेट में कई नगर निगमों के घोटालेबाज आ सकते हैैं। बलराज कुंडू ने रोहतक नगर निेगम में घोटाले की शिकायत की थी और इसके शहरी निकाय मंत्री ने यह जांच टीम गठित की है।

बता दें कि कुंडू चाहते थे कि उनके द्वारा सौंपी गई शिकायतों की जांच सीनियर आइएएस अधिकारी डॉ. अशोक खेमका करें, लेकिन विज ने शहरी निकाय निदेशक के नेतृत्व में एसआइटी बनाई है।बलराज कुंडू शहरी निकाय मंत्री के इस फैसले से संतुष्ट हैैं। उन्होंने शहरी निकाय मंत्री को जो दस्तावेज सौंपे, वह करीब 70 पेज के हैैं। इन दस्तावेज में कई घोटाले दर्ज हैैं, जिनकी जांच में कई सफेदपोश और अधिकारी लपेटे में आ सकते हैैं। एसआइटी अब अकेले रोहतक नगर निगम ही नहीं बल्कि और भी कई नगर निगमों में हुई धांधलियों की जांच करेगी।

मामले की जांच कराने के लिए मंत्री विज ने एसआइटी के सुपुर्द कुंडू द्वारा सौंपे गए तमाम दस्तावेज कर दिए.विज ने इसके साथ ही कहा कि यदि इस तरह की शिकायतें मिलती हैैं तो उनकी जांच का दायरा बढ़ाया जाए। उदाहरण के लिए यदि रोहतक नगर निगम में स्ट्रीट लाइट में कोई घोटाला हुआ है तो यह जांच की जानी चाहिए कि संबंधित कंपनी के पास कहां-कहां का काम था और क्या उसने दूसरी जगहों पर भी गड़बड़ की है।

Previous articleआज मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने किया मंत्रिमंडल विस्तार, 10 बागी विधायकों को दिलाई मंत्री पद की शपथ
Next article‘श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्‍ट की घोषणा के बाद अयोध्‍या के संतों ने जताई नाराज़गी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here