पिछले महीने 30 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए थे। उन सभी के कश्मीर दौरे का मुख्य मकसद प्रदेश में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की जानकारी एकत्रित करना था। बुधवार को सभी मंत्रियों ने इससे संबंधित एक रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय यानी कि पीएमओ को सौंप दी गई है। अधिकारियों ने बुधवार को इस सम्बन्ध में जानकारी दी है।

उल्लेखनीय है कि, लगभग 37 केंद्रीय मंत्री, जमीनी सच्चाई का जायजा लेने और विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं पर लोगों से चर्चा के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए थे। वहीं एक सरकारी अधिकारी ने केंद्रीय मंत्रियों द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा कि 30 से ज्यादा मंत्रियों ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को दे दी है, जिसे पीएमओ के पास पहुंचा दिया गया है। अधिकारी ने बताया है कि रिपोर्ट में मुख्य रूप से इस बात का उल्लेख है कि वहां कल्याणकारी योजनाओं को किस तरह लागू किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन को किन मुद्दों पर फोकस करना चाहिए। स्पष्ट है केंद्रीय मंत्रियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। इनमें कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, खेल मंत्री किरन रिजिजू, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी और नित्यानंद राय शामिल थे।

Previous articleवित्‍तीय चोरी की रोकथाम के लिए भारत और श्रीलंका के बीच समझौते में संशोधन
Next articleदिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस की ट्रक से भिड़ंत, 16 लोगों की मौत, 35 यात्री घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here