भारत की मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आजादी के नारे लगाने वाले प्रदर्शकारियों पर सवाल उठाते हुए बुधवार को कहा कि देश तो पहले ही आजाद है। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 19 (1) के तहत देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग किया जाता है, लेकिन यह अनुच्छेद हमें इस तरह की आजादी पर समुचित प्रतिबंध की भी याद दिलाता है।

इसके अलावा प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘हम आजकल कुछ जगहों पर ‘आजादी-आजादी’ के नारे सुन रहे हैं। किस से आजादी? लोग खुलकर सरकार की आलोचना करते हैं। वह किसी को चुन सकते हैं या किसी को नकार सकते हैं। उनमें से कुछ विश्वविद्यालयों का घेराव और पुलिस के खिलाफ नाराजगी भी जता चुके हैं। फिर किससे आजादी?

आपकी जानकारी के लिए बता दे ​कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ने ‘टाइम्स नाउ समिट’ को संबोधित करते हुए कहा, आपकी आजादी का आलम यह है कि आप अपने ही विश्वविद्यालय का घेराव करते हैं और पुलिस से भी लड़ते हैं। फिर आपको किससे आजादी चाहिए? इस सवाल पर बहस होनी चाहिए।

Previous articleफांसी में देरी की वजह से निर्भया की मां का टूटा सब्र, अदालत के बाहर किया प्रदर्शन
Next articleगरीबी मिटाने के लिए दीर्घकालिक नीतियां तलाशी जायें : उपराष्ट्रपति नायडू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here