विदेश मंत्री एस जयशंकर 70वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय मंडप का उद्घाटन करेंगे जिसके लिये तीन भारतीय फीचर फिल्मों के साथ-साथ एक लघु वृत्तचित्र का चयन किया गया है। सूचना प्रसारण मंत्रालय के बयान के अनुसार, यह महोत्सव 20 फरवरी से 1 मार्च, 2020 तक जर्मनी के बर्लिन, शहर में आयोजित किया जाएगा । इसमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सा‍थ हिस्सा लेग ।

नए अवसरों के लिए मिलेगा मंच
इस फिल्म महोत्सव में एक भारतीय मंडप भी होगा जो विदेशी बाजार में भारतीय सिनेमा को लोकप्रिय बनाने और उसके लिए व्यापार के नए अवसरों का पता लगाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। बयान के अनुसार, विदेश मंत्री एस जयशंकर इस फिल्म महोत्सव में भारतीय मंडप का उद्घाटन करेंगे । इस वर्ष बर्लिन फिल्मोसत्साव के लिए तीन भारतीय फीचर फिल्मों के साथ-साथ एक लघु वृत्तचित्र का चयन किया गया है। इसमें पुष्पेन्द्र सिंह की ‘लैला और सत्त गीत’, प्रतिमा वत्स की ‘ईब अले ऊ’, अक्षय इंडीकर की ‘स्थललपुराण’ और एकता मित्तल का लघु वृत्तचित्र ‘गुमनाम दिन’ शामिल हैं। मंत्रालय के बयान के अनुसार, फिल्मोत्सव में भाग लेने जा रहे भारतीय प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्यद विभिन्न वार्ताओं के माध्यम से अपने फिल्म सुविधा कार्यालय (एफएफओ) के जरिए भारत में फिल्मांधकन की आसान बनाई गई प्रक्रिया को बढ़ावा देना है। गौरतलब है कि एफएफओ फिल्म निर्माताओं के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस की सुविधा देता है और भारत में ‘सिनेमाई पर्यटन ’ के लिए मंच प्रदान करता है।

फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा
प्रतिनिधिमंडल भारत को फिल्में निर्माण के बाद की गतिविधियों के केन्द्र के रूप में पेश करेगा और अंतरराष्ट्रीय प्रोडक्शन हाऊसों के साथ फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा देगा। इसमें कहा गया है कि प्रतिनिधिमंडल का इज़रायल, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, स्पेन, ब्राजील, पुर्तगाल, फ्रांस, इटली, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, अमेरिका और रवांडा के अधिकारियों के साथ बैठकें करने का कार्यक्रम है। यह प्रतिनिधिमंडल लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल, सनडांस फिल्म फेस्टिवल, वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, कान्स फिल्म फेस्टिवल, एडिनबर्ग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और एनेक्सी इंटरनेशनल एनिमेशन फेस्टिवल के अधिकारियों के साथ भी बैठक करेगा।

Previous articleमानव संसाधन विकास मंत्रालय 21 फरवरी को मनाएगा मातृभाषा दिवस
Next articleबिग बॉस 13 का शो खत्म होने के तीन दिन बाद सिद्धार्थ शुक्ला को देख रो पड़ी शहनाज़ गिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here