केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को वार्षिक संदर्भ पुस्तक इंडिया/भारत 2020 का विमोचन किया। इस पुस्तक में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अद्यतन और बेहद प्रामाणिक एवं सटीक जानकारी होती है। इस मौके पर जावडेकर ने कहा,“ यह पुस्तक उन सभी लोगों के लिए पूर्ण रूप से संदर्भ पुस्तिका है तो प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने इस पुस्तक के प्रकाशन के लिए प्रकाशन विभाग को भी बधाई दी और कहा कि यह पुस्तक अब एक परंपरा बन चुकी है और दिन-प्रतिदिन लोकप्रिय होती जा रही है।

इस मौके पर उन्होंने पुस्तक का ई-संस्करण भी जारी किया और इसका उपयोग टेबलेट,कंप्यूटर, स्मार्ट फोन तथा ई-रीडर्स पर किया जा सकता है। तकनीकी रूप से यह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है और मुद्रित संस्करण की विश्वसनीय प्रतिलिपि है।इसमें पाठकों के लिए बेहतर फीचर्स हैं और हाइपरलिंक, हाइलाइटिंग ,बुक मार्किंग तथा इंटरएक्टीविटी जैसी विशेषताएं हैं। इसका मुद्रित संस्करण 300 रूपए और ई- संस्करण 225 रुपए में उपलब्ध होगा और इसे 20 फरवरी से आनलाइन खरीदा जा सकेगा।यह इस पुस्तक का 64वां संस्करण हैं और इसे प्रकाशन डिवीजन तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के न्यू मीडिया विंग ने संयुक्त रूप से संकलित किया है।

Previous articleउपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण की स्थापना अप्रैल तक : पासवान
Next articleLIVE: Home Minister Amit Shah addresses 34th Statehood Day Function of Arunachal Pradesh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here