सरकार तापीय बिजली के साथ नवीकरणीय ऊर्जा को मिलाकर 24 घंटे बिजली आपूर्ति की तैयारी कर रही है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने अक्षय ऊर्जा के साथ ही कोयला आधारित बिजलीघरों के जरिये वितरकों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति को लेकर नीति का मसौदे जारी किया है।ऊर्जा आपूर्ति में निरंतरता की कमी, सीमित घंटों की आपूर्ति और पारेषण बुनियादी ढांचे के क्षमता से कम उपयोग जैसे मसले के समाधान को लेकर मसौदा नीति लायी गयी है। इसमें उच्च लागत वाली तापीय बिजली के साथ सस्ती अक्षय ऊर्जा शामिल करने की अनुमति मिलेगी। इसके अनुसार बिजली उत्पादक कंपनी को इस रूप से विद्युत आपूर्ति करनी होगी जिससे कम-से-कम 51 प्रतिशत सालाना ऊर्जा आपूर्ति नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से होगी। शेष तापीय स्रोतों से ली जाएगी। उत्पादक कंपनियां 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के इरादे से ताप विद्युत के साथ नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति करेंगी।

अक्षय ऊर्जा क्षमता में इजाफा

मसौदा नीति के अनुसार, ‘‘योजना का मुख्य उद्देश्य तापीय बिजली के साथ नवीकरणीय ऊर्जा को मिलाकर वितरण कंपनियों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराना है तथा अक्षय ऊर्जा क्षमता में इजाफा करना है। यह संबंधित कंपनी को नवीकरणीय ऊर्जा खरीद बाध्यता (आरपीओ) को पूरा करने में मददगार होगा।’’सरकार ने नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से 2022 तक 1,75,000 मेगावाट और 2030 तक 4,50,000 मेगावाट ऊर्जा उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा है। नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से लगातार बिजली उपलब्ध होने के कारण इससे ग्रिड सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता है। दूसरी तरफ 26,000 मेगावाट क्षमता की तापीय बिजली परियोजना अटकी पड़ी है और इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है।

24 घंटे बिजली को लेकर मसौदा नीति

बता दें कि, इसके जरिये ग्रिड को बिजली उपलब्ध करायी जा सकती है। इस कमी को पूरा करने के लिये एमएनआरई नवीकरणीय ऊर्जा आधारित 24 घंटे बिजली को लेकर मसौदा नीति लाया है। योजना अपने आप में अनूठी है क्योंकि ग्रिड को टिकाऊ आधार पर बिजली उपलब्ध कराने के मामले में परंपरागत और गैर-परंपरागत बिजली स्रोत एक-दूसरे के पूरक के रूप में काम करेंगे। बिजली उत्पादों का संगठन एपीपी (एसोसिएशन ऑफ पावर प्रोड्यूसर्स) ने योजना का स्वागत किया है। एपीपी ने कहा कि योजना से तापीय बिजली क्षमता के उपयोग के मदद मिलेगी। नीति में कहा गया है कि नवीकरणीय ऊर्जा में सौर, पवन, लघु पनबिजली ऊर्जा भंडारण प्रणाली के साथ या उसके बिना शामिल हो सकती है।

 

Previous articleफिच रेटिंग ने भारती एयरटेल को नकारात्मक निगरानी सूची से हटाया
Next articleरांची पहुंचे मोहन भागवत, कई अहम मुद्दों पर करेंगे मंथन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here