दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने गुरूवार को 125 सीसी श्रेणी में अगली पीढ़ी नई बीएस 6 शाइन मोटरसाइकिल लाँच करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम शुरूआती कीमत 67857 रुपये है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इस नई मोटरसाइकिल में 125 सीसी एचईटी बीएस 6 पीजीएम एफआई इंजन है। इस नये इंजन से इस मोटरसाइकिल की ऊर्जा दक्षता में 14 प्रतिशत का सुधार हुआ है।

बता दें कि, इसमें पांच स्पीड ट्रांसमिशन है। यह मोटरसाइकिल दो संस्करण ड्रम और डिस्क में उपलब्ध है। कंपनी के मुुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक मिनोरू कातो ने कहा कि बदलाव के अगले दौर की ओर बढ़ते हुए होंडा अपने आधुनिक बीएस6 माॅडलों के साथ 2.5 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं प्रदान कर चुकी है। उपभोक्ताओं से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। आज हम अगली पीढ़ी की शाइन को लान्च किया जा रहा है। यह मोटरसाइकिल इस महीने के अंत में पूरे देश में उपलब्ध होगी।

Previous article‘ऊबर केयर’ ने 90,000 से ज्यादा चालकों को पहुंचाया लाभ
Next article21 फरवरी 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here