रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने सोमवार को कहा भारत तेजी से डिजिटल सोसायटी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और विश्व की तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच अपना स्थान बनायेगा। श्री अंबानी ने आज यहां मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के ‘फ्यूचर डिकोडेड’ काॅन्कलेव के दौरान माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्या नडेला से बातचीत में कहा कि भारत ‘प्रीमियर डिजिटल सोसायटी’ के रूप में उभर रहा है और विश्व की तीन अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की क्षमता रखता है।

सितंबर 2016 में रिलायंस जियो के माध्यम से दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखने वाले श्री अंबानी ने बातचीत में श्री नडेला को बताया कि जियो के आने के बाद भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। जियो के दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखने के बाद देश में डाटा दरों को बहुत नीचे लाने में मदद मिली। जियो के आने से पहले जहां एक जीबी के लिए 300 से 500 रुपए की डाटा दरें थीं, वह अब घटकर मात्र 12 से 14 रुपए ही रह गई हैं। जियो के दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखने से पहले डाटा स्पीड 256 केबीपीएस थी और अब 21 एमबीपीएस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया का जिक्र करते हुए श्री अंबानी ने कहा, “इसकी शुरुआत 2014 में हुई जब प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया का विजन दिया तो 38 करोड़ लोगों ने जियो के 4 जी प्रौद्योगिकी को अपनाया।” श्री अंबानी ने कहा कि डाटा की खपत अब बढ़ गई है और डिजिटल इंडिया अब लोगों का आंदोलन सा बन गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आज से शुरू हुए दो दिन के भारत दौरे का उल्लेख करते हुए श्री अंबानी ने कहा कि पूर्व के अमेरिका के राष्ट्रपतियों की भारत की यात्राओं से तुलना की जाये तो मोबाइल कनेक्टिवटी में व्यापक बदलाव आया है और देश के समक्ष प्रीमियर डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने का अवसर हैं। उन्होंने कहा, “ भारत के विश्व की तीन बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को लेकर मुझे किसी प्रकार का संदेह नहीं है।” श्री अंबानी ने कहा कि बहस का मुद्दा केवल यह हो सकता है कि इस उपलब्धि को अगले पांच साल में हासिल किया जा सकता है अथवा 10 वर्ष में। श्री अंबानी ने कहा, “हम और आप जब जवान हो रहे थे, तब की तुलना में देश की नई पीढ़ी दूसरा भारत देखेगी।” श्री नडेला की यात्रा आज से शुरू हुई है और वह 26 फरवरी तक भारत के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह मुंबई के अलावा बेंगलुरु और नई दिल्ली का भ्रमण भी करेंगे। माइक्रोसाफ्ट की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि भारत भ्रमण के दौरान श्री नडेला ने कहा, “भविष्य की प्रौद्योगिकी पर अपने विजन की जानकारी देंगे और डिजिटल बदलाव के युग में भारतीय संगठन कैसे अगुवाई कर सकते हैं।”

Previous articleLIVE: US President Donald Trump and First Lady Melania Trump on Monday evening visited the iconic Taj Mahal
Next article25 फरवरी 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here