जम्मू कश्मीर के कालेजों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में विज्ञान की पढ़ाई कर रहे 500 छात्र देश भर के आईआईटी एवं आईआईएसईआर में दो महीने तक इटर्नशिप करेंगे।एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उच्च शिक्षा सचिव तलत परवेज और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) चार आईआईटी एवं तीन आईआईएसअईआर के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इसके अनुसार अकादमिक सत्र 2020-21 के अंतिम वर्ष के 500 छात्रों को दो महीने का इंटर्नशिप कराया जाएगा। नयी दिल्ली में हस्ताक्षरित इस सहमति पत्र का मुख्य उद्देश्य जम्मू कश्मीर के छात्रों के सशक्तिकरण, प्रेरणा और उनके रोजगार में वृद्धि के लिए उन्हें इंटर्नशिप का अवसर मुहैया कराना है।

Previous article27 फरवरी 2020
Next articleमुख्यमंत्री देवस्थानम अधिनियम पर दुराग्रह छोडें या परिणाम भुगतें: तीर्थ पुरोहित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here