अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता ओलम्पियाड का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 115 विद्यार्थियों ने सभी विषयों में रूचि लेते हुए शामिल हुए। जिसमें 25 विद्यार्थियों ने स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त किया। सेक्टर-62 स्थित मोहन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता ओलम्पियाड के अव्वल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि उप्र गन्ना किसान संस्थान के अध्यक्ष नवाब सिंह नागर ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
समारोह के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नवाब सिंह नागर ने कहा कि कहा कि सभी के अन्दर ईश्वर ने बड़ी मात्रा में ऊर्जा दी है, किन्तु उसका हम सही उपयोग नहीं कर पाते। अनावश्यक विषयों में ऊर्जा का दुरूपयोग होता रहता है यदि हम एकाग्र होकर एवं निश्चित उद्देश्य के लिए पूरी ऊर्जा लगाएं तो बहुत अच्छे परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अभिभावक व अध्यापक इसमें मदद कर सकते हैं।